साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न लंबित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में गम्भीरता से हो निराकरण
एग्रिस्टेक सर्वे कार्य में तेजी लाने दिए गए निर्देश प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले लाभ

अम्बिकापुर_ कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने मंगलवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में सर्वप्रथम एग्रिस्टेक किसान पंजीयन, डीसीएस सर्वे की जानकारी ली गई।उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि एग्रिस्टेक सर्वे कार्य में जिनकी ड्यूटी लगी है, उनकी बैठक लेकर कार्य की समीक्षा करें। समस्याओं का निराकरण कर कार्य में तेजी लाएं, शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, खाता विभाजन, भू-अर्जन आदि की समीक्षा करते हुए प्रकरणों को समय सीमा में गंभीरता के साथ निराकरण किए जाने निर्देशित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर जनदर्शन, जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री भोसकर ने बैठक में कहा कि वर्तमान में जिला मुख्यालय में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है, उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल गड्ढों को भरने आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया, ताकि आमजनों को असुविधा ना हो। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री भोसकर ने योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा, उन्होंने कहा कि इस हेतु लोगों को जागरूक करें तथा योजना के लाभ से अवगत कराएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री राम सिंह ठाकुर, श्री अमृत लाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित