छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

गुरु वही जो हर मंच पर साथ खड़ा हो – दुर्गा शरण बंसे बने प्रेरणा

मैनपाट_पेंट हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक प्रेरणादायक दृश्य उस समय सामने आया, जब शासकीय हाईस्कूल के शिक्षक श्री दुर्गा शरण बंसे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रस्तुति को देखकर इतने भावुक और उत्साहित हो गए कि वे जनप्रतिनिधियों की मेज के सामने ज़मीन पर बैठकर पूरी श्रद्धा से वीडियोग्राफी करने लगे।

जहाँ मंच पर देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राएं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे, वहीं श्री दुर्गा शरण बंसे अपने मोबाइल कैमरे से हर क्षण को संजोने में लगे थे — न तो उन्हें मंच की दूरी की परवाह थी, न ही आसन की। उनके लिए महत्वपूर्ण था तो बस बच्चों का जोश, प्रतिभा और उस पल की स्मृति।

यह दृश्य सच्चे शिक्षक धर्म का प्रतीक है, जहाँ एक गुरु न केवल कक्षा में, बल्कि हर मंच पर अपने छात्रों के समर्थन में खड़ा रहता है। श्री दुर्गा शरण बंसे का यह कार्य यह दर्शाता है कि शिक्षक केवल ज्ञान का दाता नहीं, बल्कि छात्रों की सफलता में सहभागी, मार्गदर्शक और सबसे बड़ा cheerleader होता है।

विद्यालय परिवार, अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके इस समर्पण और भावनात्मक जुड़ाव की सराहना की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर उनका यह आचरण शिक्षा जगत के लिए एक प्रेरक संदेश बनकर सामने आया है।

Related Articles

Back to top button