छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उलकिया में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सीतापुर_शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, उलकिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी व गरिमामय वातावरण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रंजीत गुप्ता (मंडल महामंत्री व अध्यक्ष, SMDC) तथा विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य श्री सूर्या पैंकरा रहे।

समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पेन, डायरी एवं नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

जनपद सदस्य श्री सूर्या पैंकरा द्वारा विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के सर्वश्रेष्ठ, अनुशासित तथा उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः ₹1500, ₹2000 तथा ₹10000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र में हायर सेकंडरी टॉपर को ₹15000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई।

 

मुख्य अतिथि श्री रंजीत गुप्ता द्वारा भी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। अपने उद्बोधन में दोनों अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों के बलिदान को स्मरण किया एवं छात्रों को मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में श्री रामकुमार पैंकरा, सुभाष पैंकरा, राजा राम, सुभाष लकड़ा, सुचिता लकड़ा, भागवत पैंकरा, दीपक पैंकरा, सत्यनारायण पंच, सत्येंद्र पैंकरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

 

विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रदीप तिग्गा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के समापन की घोषणा की। अंत में सभी छात्रों व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button