Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलरामपुरराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

ग्राम करचा जंगल में मवेशी काटते 7 आरोपी गिरफ्तार — थाना चांदों पुलिस की कार्रवाई

प्रदेश उजाला बलरामपुर। थाना चांदों पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान मिली मुखबिर सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम करचा छवारी, पचपेड़ी जंगल में मवेशी काट रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी चांदों ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जंगल में मवेशी को काटकर उसका मांस तैयार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया।

टीम द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी की गई और मौके से निम्न व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया —

1. अगस्टिन लकड़ा

2. सूबेदान

3. दिलीप खेस

4. प्रदीप खेस

5. भय करण सोनवानी

6. दीपक कुजूर

7. जोगिंदर खेस

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 39/2025, धारा 325 भारतीय दंड संहिता, धारा 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों को  दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button