छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

1500 साला जश्न-ए-मिलादुन्नबी को लेकर सीतापुर में ऐतिहासिक तैयारी, मोहम्मद वसीम बने सदर

1500 साला जश्न-ए-मिलादुन्नबी को लेकर सीतापुर में ऐतिहासिक तैयारी, मोहम्मद वसीम बने सदर

मदरसा सीतापुर में हुई अहम बैठक, कमेटी गठित, रौनक की शुरुआत

सीतापुर_इस साल ईद मिलादुन्नबी का पर्व सीतापुर में विशेष ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाया जाएगा, क्योंकि यह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ के 1500वें साल का अवसर है। इस ऐतिहासिक मौके को भव्य और यादगार बनाने के लिए मदरसा सीतापुर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में क्षेत्रीय अंजुमन कमेटियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्वसम्मति से जनाब मोहम्मद वसीम को 1500 साला जश्न-ए-मिलादुन्नबी का सदर (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया।

मोहम्मद वसीम पूर्व में भी कई सफल आयोजन कर चुके हैं, जिनमें विधानस्तरीय स्तर पर विशाल जुलूस और मुस्लिम समाज का पहला रक्तदान शिविर शामिल है। उनके नेतृत्व में इस बार भी भव्य आयोजन की उम्मीद है।

आयोजन कमेटी का गठन इस प्रकार किया गया:

सचिव: जनाब शहनवाज़ सिद्दीकी

कोषाध्यक्ष: जनाब सलमान खान

सहायक सदस्य: जनाब इमरान खान, नौशाद, परवेज कुरैशी (सोनू), परवेज आलम, जाहिद सिद्दीकी, सैफ एराकी और सुलेमान खान

बैठक में तय हुआ कि इस बार का मिलाद केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि यह ईमान, एकता और मोहब्बत का पैग़ाम बनेगा। पूरे इलाके में रोशनी, नात-ख़्वानी, सलाम और जुलूस की तैयारियां जोरों पर हैं।

सदर मोहम्मद वसीम ने इस अवसर पर कहा:

“1500 साला जश्न-ए-मिलादुन्नबी हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका है। यह केवल एक जश्न नहीं, बल्कि उम्मत की मोहब्बत और इत्तेहाद का प्रतीक है। इंशा अल्लाह, इस बार भी पूरी अकीदत और शान से इसे मनाया जाएगा।”

सीतापुर के मोहल्लों में जश्न की शुरुआत हो चुकी है, बाजारों और मस्जिदों में सजावटें दिखने लगी हैं। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह साफ देखा जा रहा है। हर गली और चौराहे से एक ही आवाज़ गूंज रही है—

मरहबा या रसूलुल्लाह ﷺ” 🌙💚

Related Articles

Back to top button