Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग
अम्बिकापुर लिबरा गांव में गैस गोदाम पर चोरों का धावा, CCTV में कैद वारदात

अंबिकापुर के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा स्थित भारत गैस गोदाम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने गोदाम में लगे ताले को आरी ब्लेड से काटकर अंदर घुसपैठ की और गैस से भरे हुए 66 एलपीजी सिलेंडर लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चोर पिकअप वाहन में सवार होकर पहुंचे थे, और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है और आसपास के इलाकों में भी नाकेबंदी कर जांच जारी है।