कटघोरा बना ऐतिहासिक दिन का साक्षी, मुख्यमंत्री साय ने विकास और वीरता, दोनों को किया नमन

कोरबा। प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज कोरबा जिले के कटघोरा प्रवास के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय के आगमन पर कटघोरा मेला ग्राउंड हेलीपैड में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, श्री अजय जायसवाल, श्रीमती पदमिनी प्रीतम देवांगन, जिला महामंत्री श्री संजय शर्मा, श्री अजय विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्री अजय पांडेय, श्री पवन गर्ग, श्रीमती कमला बरेठ, श्रीमती कमला किण्डो, श्री विवेक मार्कण्डेय, सह मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक गर्ग, श्री ब्रजेश यादव, श्री चर्तुरभुवन मरावी, श्री चन्द्रशेखर पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन शामिल रहे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री साय ने भगवान सहस्त्रबाहु जी की मूर्ति स्थापना, चौक नामकरण, कल्चुरी स्वागत द्वार एवं सह उद्यान निर्माण के भूमिपूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल हुये। उन्होंने कहा कि “जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। हर वर्ग को सम्मान और हर क्षेत्र को गति देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय रामपुर चौक पहुंचे, जहां उन्होंने सातगढ़ कंवर समाज द्वारा आयोजित वीर शहीद सीताराम कंवर जी की 168 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित मूर्ति अनावरण, शिलान्यास व सम्मान समारोह में शामिल हुए। कंवर समाज के गौरव स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में आदिवासी जनजाति समाज के योगदान पर चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने वीर शहीद सीताराम कंवर जी के साहसिक बलिदान पर प्रकाश डाला, 9 अक्टूबर 1858 को स्वतंत्रता की यज्ञ कुंड में उन्होने अपने प्राणों की आहुति दी। उनके इस पुण्यतिथि पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कंवर समाज के गौरव वीर शहीद सीताराम कंवर जी के मूर्ति का अनावरण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय ने आमसभा को संबोधित करते हुए राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और जनता से प्रदेश को समृद्ध बनाने में सहयोग की अपील की।