छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा ने बहादुर शिक्षक अरुण सिंह का किया सम्मान

अंबिकापुर। चोपड़ापारा पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पकड़ने वाले साहसी शिक्षक अरुण सिंह का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, सरगुजा ने सम्मान किया।

बताया गया कि घटना के बाद जब आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान अरुण सिंह, जो कि सहायक शिक्षक हैं, ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आज के समय में जब अधिकांश लोग किसी घटना के दौरान वीडियो बनाने या फोटो खींचने में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में अरुण सिंह का यह कदम समाज में साहस और जिम्मेदारी की मिसाल पेश करता है।

इसी सराहनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, सरगुजा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश झा ने उनके साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी काजेश घोष, राकेश दुबे, अमित सोनी, राजेश सिंह और नाजिम खान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button