जामकानी में देर रात ट्रक से रासायनिक खाद की गुप्त डिलीवरी, ग्रामीणों ने पकड़ा; प्रशासन ने की जब्ती

जामकानी में देर रात ट्रक से रासायनिक खाद की गुप्त डिलीवरी, ग्रामीणों ने पकड़ा; प्रशासन ने की जब्ती
किसानों को सहकारी समिति में खाद नहीं, व्यापारियों के पास भंडारण पर उठे सवाल
मैनपाट,_ मैनपाट के तराई क्षेत्र जामकानी गांव में लगभग 12:15 बजे एक ट्रक द्वारा रासायनिक खाद (यूरिया) को एक ग्रामीण के निजी मकान में खाली किए जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस और जिला पंचायत सदस्य श्री इंजीनियर निर्मल कुजूर को दी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। शाम लगभग 4:00 बजे जिला पंचायत सदस्य श्री कुजूर स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार सीतापुर और हल्का पटवारी ने भी स्थल निरीक्षण किया। मौके पर रासायनिक खाद के कई बोरे पाए गए, जिसे प्रशासन ने तत्काल जप्त कर लिया।
श्री कुजूर ने कहा कि, “मुद्दा सिर्फ एक ट्रक खाद का नहीं है, बल्कि यह पूछने की जरूरत है कि जब सहकारी समितियों में खाद की भारी कमी है, तो फिर यह खाद व्यापारियों के पास कैसे पहुंच रही है? क्या यह किसानों के साथ एक योजनाबद्ध धोखा नहीं है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण किसान मजबूरी में निजी व्यापारियों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं। यह स्थिति स्पष्ट रूप से किसानों के अधिकारों का हनन है और इसके पीछे गहरी व्यवस्थागत लापरवाही या मिलीभगत हो सकती है।
प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने खाद को जब्त कर जांच पूरी होने के बाद नियमित वितरण प्रणाली के तहत खाद वितरित करने की बात कही है।
इस पूरे मामले ने खाद आपूर्ति और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रीय किसान और जनप्रतिनिधि अब शासन से उच्च स्तरीय जांच और जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।