छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कजशपुरराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

पत्थलगांव पुलिस को बड़ी सफलता — चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

जशपुर/पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल सहित आरोपी भुवन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को पत्थलगांव निवासी प्रार्थी विनोद रोहिला ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी शू वर्ल्ड नामक दुकान बस स्टैंड पत्थलगांव में स्थित है। दिनांक 19 जुलाई की रात लगभग 8:30 बजे उसने दुकान बंद कर अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक CG13AY1810 को दुकान के सामने खड़ा कर दिया था। अगली सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो मोटरसाइकिल गायब मिली।

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम भूसु निवासी भुवन सिंह चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल में घूम रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना पत्थलगांव की पुलिस टीम ने ग्राम भूसु में दबिश दी और आरोपी के कब्जे से चोरी की बुलेट बरामद की।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

Related Articles

Back to top button