अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान
लूण्ड्रा विधायक एवं महापौर कार्यक्रम में हुई शामिल

अम्बिकापुर / अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा राजमोहिनी देवी भवन, अंबिकापुर में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, महापौर अम्बिकापुर श्रीमती मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह, सभापति नगर पालिक निगम श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवनारायण यादव सहित पार्षद एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शासन की योजनाओं की जानकारी समाज कल्याण विभाग के उप संचालक व्ही.के. उके ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सामाजिक सहायता अंतर्गत पेंशन योजनाएं, सहायक उपकरण वितरण योजना तथा वृद्धाश्रम संबंधी जानकारी दी।
विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि शासन वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन परिवार और समाज के मार्गदर्शक हैं, उनका सम्मान प्रतिदिन होना चाहिए। महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए बेहतर वातावरण निर्माण आवश्यक है। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती लीनम बनसोड़े ने वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों व प्रावधानों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में 10 व्हीलचेयर एवं 50 छड़ियां जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की गईं। साथ ही 3 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ आदेश वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सभी वरिष्ठजन को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।