छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

सीतापुर विकासखंड के सरहापानी में पीवीटीजी समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं की नई शुरुआत”

अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन में कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विकासखंड सीतापुर के आश्रित ग्राम जामझरिया के कठिनतम क्षेत्र पारा सरहापानी में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवनिर्मित बहुउद्देशीय केंद्र भवन में ओपीडी संचालन का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ।

इस ओपीडी के माध्यम से पीवीटीजी समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। इसमें जेनेरिक दवाइयां, एएनसी जांच, बी.पी., शुगर परीक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सुविधा से अब पीवीटीजी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को अपने ही क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।

शुभारंभ अवसर पर बीएमओ डॉ. एस.एन. पैंकरा, बीपीएम श्री दिलीप चंद्रा, श्री चैतन्य कुमार राठिया, बीईटीओ श्री बलभद्र, आरएचओ रविना भगत, सीएचओ श्री मुकेश सहित बड़ी संख्या में पीवीटीजी समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button