प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का प्रथम सक्ती जिला आगमन

सक्ती। छत्तीसगढ़ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में प्रथम दौरा हुआ। इस अवसर पर हसौद, छपोरा, कुरदा और मालखरौदा में सतनामी समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया।मालखरौदा रेस्ट हाउस में जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के पत्रकारों ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने शहीद दीपक भारद्वाज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा राहुल रेस्क्यू के परिजनों से भेंट-मुलाकात की।इस दौरान मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि, “मुझे सक्ती जिले का प्रभारी मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।”
बाइट: गुरु खुशवंत साहेब, प्रभारी मंत्री, सक्ती जिला