अंबिकापुर में जर्जर सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत, महापौर मंजूषा भगत ने किया भूमि पूजन
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में खराब सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत महापौर मंजूषा भगत ने भूमि पूजन के साथ की। 48 वार्डों को जोनों में बाँटकर 3-3 करोड़ की लागत से सीसी सड़क, नाली और डामरीकरण का कार्य होगा।

अंबिकापुर। नगर निगम अंबिकापुर क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत आज भूमि पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत सहित एमआईसी सदस्य मौजूद रहे।
पिछले पांच महीनों से शहर की कई सड़कों की हालत खराब हो चुकी थी। जगह-जगह बने गड्ढों और धूल से आमजन परेशान थे। वहीं, लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य रुका हुआ था।
अब बारिश रुकने के बाद नगर निगम द्वारा सड़कों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी गई है। निगम ने शहर के 48 वार्डों को अलग-अलग जोनों में विभाजित किया है, जिसमें प्रत्येक जोन में लगभग 10 वार्ड शामिल हैं।
एक जोन के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस राशि से सीसी सड़क, नाली निर्माण और डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में लापरवाही या घटिया गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई कार्य गुणवत्ता के मानकों पर खरा नहीं उतरता है, तो संबंधित ठेकेदार से कार्य पुनः कराया जाएगा, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा क्यों न हो।
महापौर मंजूषा भगत का बयान:- नगर निगम के सभी जोनों में सड़कों और नालियों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
— मंजूषा भगत, महापौर नगर निगम अंबिकापुर