छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग
अंबिकापुर ब्रेकिंग : नशे के सौदागर पर आबकारी उड़नदस्ता की बड़ी कार्रवाई

अंबिकापुर। शहर में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दरीपारा निवासी सूरज यादव को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सूरज यादव मेडिकल कॉलेज के समीप हर्रा टिकरा पुलिया के पास नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने पहुंचा था। इस दौरान टीम ने दबिश देकर उसके पास से 178 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर इस अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सहायक आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता




