सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” वॉकथॉन का सफल आयोजन किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने राष्ट्रीय एकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम गिरधारी लाल मीणा, उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
वॉकथॉन में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जवान और अधीनस्थ अधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम का मार्ग सामरिक मुख्यालय परिसर से शुरू होकर साईं मंदिर चौक, रिसाली चौक, डीपीएस चौक और एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय से होते हुए वापस मुख्यालय परिसर में समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने इस दौरान राष्ट्रीय एकता और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश का प्रभावी प्रचार किया।
एसएसबी न केवल नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि ऐसे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों में देशभक्ति और सामंजस्य की भावना को भी सुदृढ़ कर रहा है। वॉकथॉन ने यह संदेश दिया कि राष्ट्रीय एकता और स्वस्थ जीवनशैली सभी वर्गों तक पहुँचाने का प्रयास निरंतर जारी है।