छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजा
कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीणों ने रखी अपनी मांगें, शिकायतें और समस्याएं, संबंधित विभागों को दिए गए त्वरित निराकरण के निर्देश

अम्बिकापुर / कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने आमजनों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं, मांगें और शिकायतें सुनीं।
जनदर्शन में राजस्व विभाग से संबंधित फौती नामांतरण, भूमि बंटवारा, सीमांकन, राशन कार्ड सुधार, वन भूमि स्वामित्व, पेंशन स्वीकृति एवं अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्रस्तुत किया।
अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक ने सभी आवेदनों की गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में त्वरित कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री रामसिंह ठाकुर, श्री अमृतलाल ध्रुव, निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।