भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूरों ने बोनस और वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूरों ने त्योहार से पहले बोनस भुगतान और नियमित कर्मियों के समान की मांग को लेकर भारी प्रदर्शन किया। मजदूरों ने ठेकेदारों द्वारा वेतन में उगाही, बोनस में धांधली और अनियमित वेतन भुगतान के खिलाफ हल्ला बोला।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में मजदूरों ने बीएसपी के मुर्गा चौक पर लगभग दो घंटे तक जमकर नारेबाजी की। महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 के तहत मजदूरों को उनका पूरा बोनस मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ ठेकेदार त्योहार के बाद आधा बोनस देने, फर्जी दस्तावेज जमा करने और बोनस भुगतान के बाद राशि वापस मांगने जैसे कुकृत्यों में लिप्त हैं।
सोनी ने यह भी कहा कि संगठन ने तय कर लिया है कि मजदूरों की शिकायत मिलने पर ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ प्रशासन, प्रबंधन और विजिलेंस तक शिकायत दर्ज कराएंगे।