कृषि विज्ञान केंद्र, मैनपाट के द्वारा प्रशिक्षण व आदान स्वरूप रामतील बीज वितरण किया गया

मैनपाट–सीतापुर द्वारा इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल व निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा के निर्देशानुसार व क़ृषि विज्ञानं केंद्र मैनपाट के वरिष्ठ बैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ राजेश चौकसे के मार्गदर्शन में रामतील की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण व आदान स्वरूप रामतील बीज वितरण किया गया! प्रशिक्षण में कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रदीप कुमार लकड़ा ने रामतील की खेती के वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सलाह दिए और छिड़कावां विधि को छोड़कर लाइन से लगाने का सलाह दिए साथ ही प्राकृतिक खेती के करने पर जोर दिये, जीवामृत तैयार कर रामतील फसल मे प्रयोग को प्रेरित किये l
केंद्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ. एस. सी. पंकज ने रामतील मे दिए जाने वाले उर्वरक, अन्तर्शस्यन एवं तेल वाली फसलों का फसल चक्र में महत्व को बताया। डॉ. शमशेर आलम ने रामतील में लगने वाले कीट और रोगों के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही साथ उनके प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिए, इसके अलावा वे बीज उपचार के महत्व व विधि को भी प्रशिक्षु को बताए। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अन्य कर्मचारी संतोष साहू, नितिन शाक्य, सर्वेश्वर और जेंडर तिर्की व कृषक उपस्थित रहे l