अंबिकापुर: सरगुजा जिले के मैनपाट के पेंट के हाई स्कूल, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में पालकों के लिए एक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, नियमित उपस्थिति, पाठ्यक्रम में हो रहे नवाचार और आगामी परीक्षाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सरपंच शकुंतला राठिया एवं उपसरपंच हकीम खान ने नए विद्यार्थियों का तिलक लगा कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बैठक में बीते शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक रही, उन्हें भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।पालकों की उपस्थिति में ‘एक पेड़ मेरे नाम’ अभियान के तहत हाई स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व हरियाली के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष नाजिम रज़ा, संकुल प्रभारी इलिक मिंज, हाईस्कूल की प्राचार्य दिव्या लता, माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक राकेश गुप्ता, प्राथमिक शाला की प्रधानपाठक शाहाना अंजुम सहित समीर मिंज, साहबेआलम, लुकमान खान, हुसैन खान, राधेश्याम राठिया, चंदन राठिया, राजेश, संजय, कमलेश राठिया, बसीर खान एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। बैठक में बड़ी संख्या में पालकों की भागीदारी देखी गई।