छत्तीसगढ़सरगुजा

वाटरएड द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन संपन्

सरगुजा_  अंबिकापुर वार्ड नंबर 22 नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के सामुदायिक भवन में वाटरएड द्वारा महिलाओं से संबंधित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं में माहवारी से संबंधित समस्याओं को बारे में जानकारी दिया गया साथ ही बारिश के समय में माहवारी हेतु स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं एवं किशोरी उपस्थित रही।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने भी माहवारी से संबंधित अपने अनुभव शेयर किए इसके अलावा कुछ महिलाओं को माहवारी से संबंधित परेशानियां सामने आई जिसे व्यक्तिगत तौर पर उनको उचित सलाह प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र बौपार की स्टाफ नर्स देवकुमारी नायक द्वारा दिया साथ ही माहवारी स्वच्छता के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत समाजसेवी सुल्ताना सिद्दिकी द्वारा अपने अनुभव सभी का साथ साझा किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम एमआईसी के सदस्य श्रीमती श्वेता गुप्ता उपस्थित रही। उनके द्वारा बताया गया कि माहवारी महिलाओं को प्रकृति का दिया हुआ एक अमूल्य उपहार है इसके यह एक सुखद मातृत्व का अहसास कराने का माध्यम भी है।इसे हमें समझना है और स्वच्छता को अपनाना है।

साथ ही हाल ही में दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यकम में सम्मिलित होकर वापस आई श्वेता जी द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि सरगुजा को सुपर स्वच्छता लिग में प्रथम आने पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने इस सम्मान को सभी स्वच्छता दीदियों को समर्पित किया साथ ही उन्होंने सरगुजा में कार्यरत वाटरएड को इस मुहिम में शामिल होकर नगर निगम को सहायता करने हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से श्वेता गुप्ता द्वारा सभी महिला प्रतिभागियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में वाटरएड से दयाकिशन साव,आशीष एक्का, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता तिवारी, अंजनी गुप्ता, नाजिया बानो का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button