छत्तीसगढ़सरगुजा

आबकारी उड़नदस्ता टीम की नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई:: मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह फरार सह आरोपी गंगाराम मुंडा के कब्जे से 2413 नग नशीला इंजेक्शन जप्त 

सरगुजा_नशीले इंजेक्शन के खिलाफ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दअरसल अंबिकापुर शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आबकारी उड़नदस्ता टीम को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति अपने साथी गंगाराम मुंडा के साथ एक कार (CG 04 HV 4544) में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन लेकर सुंदरपुर वेयरहाउस के पास सप्लाई कर रहा है।

टीम ने मौके पर दबिश दी, लेकिन मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके से गंगाराम मुंडा को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर कार की तलाशी ली गई। जिसमें TALGESIC INJECTION-1250 नग, REXOGESIC INJECTION – 200 नग, AVIL INJECTION – 965 नग कुल बरामद 2413 नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है।

जिसकी कुल कीमत 435000 बताया जा रहा है। इधर गिरफ्तार आरोपी गंगाराम ने पूछताछ में बताया कि वह सिर्फ देवेंद्र सिंह के लिए काम करता था और माल की डिलीवरी करता था। बरामद कार और नशीले इंजेक्शन भी देवेंद्र सिंह के ही बताए गए स्थान पर सप्लाई करने आया था। वही आबकारी विभाग ने आरोपी गंगाराम के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 22(C) के तहत मामला दर्ज कर विशेष न्यायाधीश, अंबिकापुर के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही फरार मुख्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही हैं।

रंजीत गुप्ता_सहायक जिला आबकारी अधिकारी_सरगुजा

Related Articles

Back to top button