शिक्षक साझा मंच ने सरगुजा के सभी विकासखण्डो में सौंपा ज्ञापन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग

शिक्षक साझा मंच ने सरगुजा के सभी विकासखण्डो में सौंपा ज्ञापन
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
2008 सेटअप अनुसार किया जाए युक्तियुक्तकरण – नही है युक्तियुक्तकरन का विरोध – कमलेश सिंह
अंबिकापुर_सरगुजा जिला में आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय इकाई के निर्देश पर सरगुजा प्रांतीय प्रभारी हरेन्द्र सिंह,सुनील सिंह व जिला सरगुजा संचालक सर्वजीत पाठक,कमलेश सिंह, संदीप पांडे के आह्वान पर सभी विकास खण्ड मुख्यालय में विकासखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों के संदर्भ में रैली निकालकर माननीय sdm महोदय,तहसीलदार महोदय,व खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा है सभी विकास खण्ड में शिक्षकों ने शांतिपूर्ण रैली निकालकर अपनी मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया ज्ञापन में मुख्य रूप से सोना साहू प्रकरण के तर्ज पर सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का जनरल आर्डर जारी करने,व्याख्याता पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षित को मान्य कर पदोन्नति देने,प्रथम सेवा अवधि की गणना कर पूर्ण पेंशन प्रदान करने,वर्तमान विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरन को निरस्त कर 2008 का सेटअप लागू करते हुए युक्ति युक्तकरन करने की मांग प्रमुखता से रखी है वर्तमान में की गई युक्तियुक्तकरण में सभी विकासखंड में व्यापक स्तर पर गड़बडियां पाई गई है। जिसका पूरे साक्ष्य के साथ समय समय पर साझा मंच द्वारा प्रमाण भी अधिकारी के समक्ष दिया गया ।लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई सभी जगह अधिकारी अपनी मनमानी करने में सफल रहे हैं।
शिक्षकों के युक्ति युक्त करण में हुई व्यापक गड़बड़ी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं ।आज पुनः धरना प्रदर्शन,रैली व ज्ञापन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों कोअवगत कराया जा रहा है । साझा मंच के कमलेश सिंह ने मांग कि इस युक्ति युक्त नीति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर नए सिरे से 2008 के पूर्ववत लागू सेटअप के आधार पर युक्ति युक्तकरण किया जाए। कही कोई युक्तकरणका विरोध नही है हम ऐसे पारदर्शी युक्तियुक्तकरन का आगे बढ़कर स्वागत करेंगे व शिक्षक संगठन सहयोग करेगा।
कमलेश सिंह ने मांग की जिस तरह से सोना साहू को माननीय न्यायालय के आदेश के बाद क्रमोन्नत वेतनमान दिया गया है उसी तरह सभी शिक्षकों के लिए जनरल आर्डर जारी किया जाए साथ ही शिक्षकों के अनुभव को देखते हुए डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को योग्यता व पात्रताअनुसार व्याख्याता पदोन्नति में अवसर उपलब्ध कराए शिक्षकों की प्रथम सेवा अवधि को गणना कर सेवानिवृत्त पर पूर्ण पेंशन की मांग भी प्रमुखता से की गई है ।
सभी विकास खण्ड अध्यक्षों ने अपने विकासखंड में स्थानीय समस्याओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराया है जिस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है आज के इस कार्यक्रम में विकासखण्ड अम्बिकापुर से अमित सोनी, सीतापुर से सुशील मिश्र,उदयपुर से लखन राजवाडे,लखनपुर राकेश पांडे,लुंड्रा से रणवीर चौहान,मैनपाट से योएल लकड़ा,बतौली से जवाहर खलखो के नेतृत्व में सभी प्रान्त व जिला पदाधिकारी के उपस्थिति में हजारों शिक्षक साथी के साथ रैली के साथ ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में काजेश घोष, राजेश गुप्ता,रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा,संतोष यादव, राकेश दुबे,प्रशांत चतुर्वेदी, राजेश सिंह,संजय चौबे,सुरित राजवाड़े, देवेन्द्र सिंह,विनोद यादव, डुमेश वर्मा,विशाल गुप्ता,अनिल तिग्गा,अरविंद राठौर,लव गुप्ता,दीपक एक्का,नाजिम खान,महेश यादव ,मोजसम खान,परमेश्वर राठिया, महिला प्रकोष्ठ से कंचनलता श्रीवास्तव, अनिता तिवारी,ललिता पोर्ते ,गंगा रानी,प्रतिमा नामदेव,मंजुलता, सहित जिले के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।