Breaking News

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात,सामाजिक न्याय एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान राज्य में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य शासन द्वारा इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी केंद्रीय मंत्री को प्रदान की।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री आठवले ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा कहा कि केंद्र प्रवर्तित योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा ग्राम स्तर तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर समाज के कमजोर, वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों के सशक्तिकरण हेतु निरंतर समन्वय के साथ कार्य करती रहेंगी।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button