छत्तीसगढ़सरगुजा

मैनपाट एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहां 7 जुलाई से 9 जुलाई तक तीन दिवसीय भाजपा विधायक दल का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनपाट एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहां 7 जुलाई से 9 जुलाई तक तीन दिवसीय भाजपा विधायक दल का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में देश के प्रमुख राजनीतिक चेहरों की उपस्थिति मैनपाट की धरती को गौरवान्वित करने जा रही है।

शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित राज्य मंत्रिमंडल, सांसद व विधायकगण भाग लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के समस्त प्रशासनिक व राजनीतिक कार्यकलापों का संचालन भी मैनपाट से ही किया जाएगा।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस आयोजन पर खुशी जताते हुए सभी आगंतुक नेताओं का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया है। उन्होंने इसे सीतापुर विधानसभा के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक और विकासात्मक महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगा।

Related Articles

Back to top button