सीतापुर में छठ पूजा की तैयारियां तेज़, विधायक रामकुमार टोप्पो ने घाटों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

सीतापुर (प्रदेश उजाला)_लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व के सुचारू आयोजन के लिए क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो ने आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट, बतौली और सीतापुर स्थित प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाटों की साफ-सफाई, टेंट, पंडाल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के उचित इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक टोप्पो ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है, जिसमें हजारों श्रद्धालु सूर्य उपासना के लिए घाटों पर एकत्र होते हैं। ऐसे में प्रशासनिक तैयारियों को समय पर पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मिलकर सभी तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
सीतापुर क्षेत्र के छठ घाटों पर इस वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। लोगों में उत्साह का माहौल है और नगर पंचायत द्वारा भी घाटों की व्यवस्था को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर




