छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व में अंबिकापुर में साइबर जागरूकता अभियान — छात्रों को बताया POLICE Key Word से सुरक्षा का मंत्र

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़।

“राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के अंतर्गत शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों और नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.) विशेष रूप से मौजूद रहे।

POLICE Key Word से साइबर सुरक्षा का संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराते हुए POLICE Key Word के माध्यम से जागरूक किया —

P फॉर पासवर्ड : पासवर्ड आपकी पहली सुरक्षा दीवार है, इसे मजबूत रखें और साझा न करें।

O फॉर ओटीपी : किसी भी परिस्थिति में OTP साझा न करें, बैंक या पुलिस कभी इसे नहीं मांगते।

L फॉर लिंक : अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, धोखेबाज फेक वेबसाइट के माध्यम से डेटा चुरा सकते हैं।

I फॉर आइडेंटिफिकेशन : अपने डिवाइस, ऐप्स और अकाउंट्स में सुरक्षित लॉगिन प्रक्रिया अपनाएं।

C फॉर केयरफुल : सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें।

E फॉर इमरजेंसी : ठगी या फ्रॉड होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।

उन्होंने कहा — “रुके, सोचें और फिर कार्यवाही करें” — यही साइबर अपराधों से बचने का मूल मंत्र है।

बढ़ते साइबर अपराध और सावधानी की आवश्यकता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधों का दायरा बढ़ता जा रहा है। ठग मोबाइल और इंटरनेट के जरिए नागरिकों को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान पहुँचा सकती है, जबकि थोड़ी सी सावधानी जीवनभर सुरक्षा दे सकती है।

अधिकारियों ने दिए व्यवहारिक उदाहरण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री अमोलक सिंह ढिल्लों ने छात्रों को बताया कि फेक प्रोफाइल, सैक्सटॉर्शन, ऑनलाइन ठगी, गेमिंग लिंक आदि के माध्यम से अपराध बढ़ रहे हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर श्री राहुल बंसल ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग, फेक लिंक और QR कोड जैसे माध्यमों से ठगी के केस बढ़ रहे हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत 1930 या डायल 112 पर करें।

विद्यालयों की सक्रिय सहभागिता

कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर एवं नगर पालिका निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

शिक्षकगणों में श्रीमती सुनीता दास, व्याख्याता शैलेंद्र सिंह सेंगर, रीना रानी सहाय, प्रकाश एक्का (NSS कार्यक्रम अधिकारी), संतोष साहू, दीपक जैन सहित कई शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति रही।

साइबर सेल से आरक्षक विशेषज्ञ अनुज जायसवाल, पुलिस मितान एवं साइबर वॉलेंटियर टीम के सदस्य अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी, अनमोल बारी सहित लगभग 900 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा —

> “हर नागरिक को साइबर सतर्कता अपनानी चाहिए। पासवर्ड की गोपनीयता, ओटीपी की सुरक्षा और सोशल मीडिया पर संयम — यही साइबर अपराध से बचाव की तीन सबसे बड़ी ढाल हैं।”

Related Articles

Back to top button