फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ फेम सुपर स्टार राज साहू को मिली धमकी, छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना ने दी आंदोलन की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। जोहार छत्तीसगढ़ फेम सुपर स्टार राज साहू को धमकी मिलने के बाद मामला गंभीर रूप ले चुका है। इस संबंध में शिकायत आजाद चौक थाना और रायपुर एसपी को दी गई है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।इस पूरे प्रकरण में अनिल कुमार अग्रवाल व पुत्र सौरभ अग्रवाल नाम के व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि उन्हीं के द्वारा राज साहू और उनके करीबी परिवार को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। यही नहीं, उनसे जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में भी अग्रवाल पर 30 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना ने तीखा रुख अपनाया है। संगठन के संरक्षक दादा ठाकुर रामगुलाम ने कहा कि यह केवल एक कलाकार को धमकी देने का मामला नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान पर हमला है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन रायपुर सहित पूरे प्रदेश के जिलों में धरना, प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की राह अपनाएगा।संगठन का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही और ढिलाई बरती जा रही है, जिससे सामाजिक संगठनों और फिल्म जगत में आक्रोश व्याप्त है।
क्रांतिसेना ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अनिल कुमार अग्रवाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन प्रदेशव्यापी रूप लेगा। संगठन ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक से मामले में हस्तक्षेप कर दोषी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।प्रदेश में यह मामला अब “न्याय बनाम प्रशासनिक लापरवाही” का प्रतीक बन गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।