वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अहिवारा को दी बड़ी सौगात, उप पंजीयक कार्यालय का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शुक्रवार को अहिवारा को एक बड़ी सौगात दी। शहर में उप पंजीयक कार्यालय का विधिवत उद्घाटन उनके हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का कार्यकर्ताओं और जनता ने जोरदार स्वागत किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया। इस दौरान वातावरण ‘जय छत्तीसगढ़, जय भाजपा’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान पहले ही दिन एक व्यक्ति ने अपनी रजिस्ट्री कराई, जिससे उप पंजीयक कार्यालय के औपचारिक रूप से कार्य प्रारंभ होने का संदेश मिला।मीडिया से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि अहिवारा में लंबे समय से उप पंजीयक कार्यालय की मांग की जा रही थी। जनता की सुविधा को देखते हुए अस्थायी भवन में यह कार्यालय प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के निर्माण के लिए पिछले बजट में प्रावधान किया जा चुका था और आज पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आने वाले एक से दो वर्षों के भीतर इसका स्थायी भवन भी तैयार कर लिया जाएगा।वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और अगले तीन वर्षों में क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
इस कार्यालय के शुरू होने से अहिवारा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को अब पंजीयन कार्यों के लिए दुर्ग या अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी तथा प्रशासनिक सुविधा सीधे लोगों तक पहुंचेगी।