छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कजशपुरराज्यरायगढ़सरगुजा संभाग
जशपुर: पत्थलगांव-कापू क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी, ग्रामीणों में दहशत

जशपुर। पत्थलगांव और कापू वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पत्थलगांव रेंज के जंगलों में इन दिनों 14 हाथियों का दल सक्रिय है, जिसने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हाथियों के इस झुंड ने जंगल में चर रहे मवेशियों पर हमला कर दिया, हालांकि मवेशी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि हाथियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगी धान, मूंगफली और टमाटर की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।
वन विभाग के मुताबिक, यह 14 हाथियों का दल नारायणपुर क्षेत्र से होते हुए फिर से कापू इलाके में दाखिल हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही हाथियों को सुरक्षित दिशा में खदेड़ने की मांग की है।
मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का है।