खेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदुर्गभिलाईराज्यरायपुर

भिलाई में 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, 12 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

भिलाई के सेक्टर-6 स्थित गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में पूरे देश से 12 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पारंपरिक सिख परिधानों, ढोल-नगाड़ों और उत्साह से भरे माहौल में जब खिलाड़ियों ने गतका की कला का प्रदर्शन किया, तो पूरा परिसर जोश और ऊर्जा से भर उठा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया और न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, एनजीएआई अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, सिख पंचायत अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल और समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे।वहीं रविवार को समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को शहर के गुरुद्वारों, सिख पंचायतों, युवा समितियों और सांस्कृतिक संस्थाओं का व्यापक सहयोग मिला है। पारंपरिक माहौल में सजी इस प्रतियोगिता ने भिलाई को सिख परंपरा और वीरता की राजधानी बना दिया है।सांसद विजय बघेल ने कहा कि गतका भारतीय सभ्यता और सिख परंपरा की जीवंत झलक है। यह खेल युवाओं में साहस, अनुशासन और आत्मसंयम की भावना को प्रबल करता है।

वहीं, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात हैं, जो समाज में एकता, भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देती हैं।

कार्यक्रम के दौरान एनजीएआई अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गतका को अंतरराष्ट्रीय मंचों, यहाँ तक कि ओलंपिक में शामिल करवाने के प्रयास जारी हैं। वहीं, इंदरजीत सिंह छोटू ने घोषणा की कि स्वर्ण पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और विशेष खेल सुविधाएँ दी जाएंगी।

Related Articles

Back to top button