शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, छह माह की गर्भवती हुई पीड़िता — आरोपी अजय एडगी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की डबरा चौकी पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी अजय एडगी (21), निवासी डूमरखोला (लाइनपारा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
मामला इस प्रकार है:
पीड़िता ने 8 अक्टूबर 2025 को डबरा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसके अनुसार, करीब 7–8 महीने पहले आरोपी अजय एडगी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जब युवती छह माह की गर्भवती हो गई, तब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 36/2025 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 भा.दं.सं. (बलात्कार) के तहत कार्रवाई की।
चौकी प्रभारी डबरा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव डूमरखोला से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।