विधायक रामकुमार टोप्पो ने गांव वासियों संग झूमकर मनाया कर्मा पर्व

मैनपाट: मैनपाट के तराई क्षेत्र ग्राम पंचायत डांगबूढ़ा में कर्मा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने पूजा-अर्चना में भाग लेकर पर्व की गरिमा बढ़ाई।
विधायक रामकुमार ने बताया कि कर्मा पर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पर्वों में से एक है। इस दिन परिवारजन और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाकर भेंट करते हैं और विशेष व्यंजन बनाकर आमंत्रण देते हैं। पर्व के अवसर पर बहनें अपने भाइयों के लिए व्रत रखती हैं और कर्मा डार काटकर लाती हैं। पूरे 24 घंटे उपवास एवं पूजा-अर्चना के बाद अगले दिन जल में विसर्जन के साथ पर्व सम्पन्न होता है।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार ने गांव की बहनों के साथ कर्मा नृत्य में भाग लिया और माँदर व मृदंग की थाप पर झूमते हुए उत्सव का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी जल, जंगल और जमीन की आस्था से गहराई से जुड़ा हुआ है और यह समाज में एकता, उत्साह और परंपरा का प्रतीक है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सदावर्ती, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, महामंत्री संगिता कंसारी, राजापुर मंडल के महामंत्री सुदर्शन सोनी, आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक रामकुमार ने सभी ग्रामवासियों और आयोजन समिति को उनके आत्मीय आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और कामना की कि पूरे क्षेत्र में सुख, समृद्धि, धन-धान्य और खुशहाली बनी रहे।