Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कजशपुरराज्यसरगुजा संभाग

ऑपरेशन आघात : कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की संपत्ति जशपुर पुलिस ने कराई फ्रिज

जशपुर_नशे के कारोबारियों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है। पुलिस जहां मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है, वहीं अब गांजा तस्करी से अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है।

इसी क्रम में जशपुर पुलिस ने चौकी कोतबा क्षेत्र के ग्राम जामझोर निवासी कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की करीब 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक न्यायालय (SFEMA) के आदेश पर जप्त कर फ्रिज कराया है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 06 नवम्बर 2021 को चौकी कोतबा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोहित यादव व उसके साथियों के कब्जे से 20.570 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया था। इस मामले में पुलिस ने NDPS Act की धारा 20(B) के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में स्वापक औषधि तथा मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 68 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की गई। जांच का जिम्मा एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल को सौंपा गया।

जांच में सामने आया कि रोहित यादव और उसके परिजनों के नाम पर मौजूद मकान, वाहन और बैंक खातों में लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है। जबकि आरोपी का घोषित पेशा केवल खेती-किसानी था, जिससे इतनी बड़ी संपत्ति अर्जित करना संभव नहीं था। पुलिस ने माना कि यह संपत्ति गांजा तस्करी के जरिए अर्जित की गई अवैध कमाई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया —

“ऑपरेशन आघात के तहत जिले में नशे के कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर, उनकी अवैध संपत्ति पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य नशे के व्यापार की आर्थिक जड़ें खत्म करना है।”

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह

 

Related Articles

Back to top button