छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

RAMP योजना के तहत MSMEs के लिए वैकल्पिक वित्तपोषण पर कार्यशाला का आयोजन

अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक की अध्यक्षता में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को पारंपरिक बैंकिंग विकल्पों के अतिरिक्त वैकल्पिक वित्तीय स्रोतों की जानकारी देने हेतु होटल ग्रैण्ड राधेश्याम, अंबिकापुर में “वैकल्पिक वित्तपोषण पर एक दिवसीय कार्यशाला“ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सरगुजा द्वारा भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय एवं विश्व बैंक द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत किया गया।

अपर कलेक्टर श्री नायक ने कहा कि रैम्प योजना के तहत यह कार्यशाला सरगुजा जिले के एमएसएमई उद्यमियों के लिए लाभकारी होगी और भविष्य में भी स्व-सहायता समूहों व बैंकर्स के साथ समन्वय कर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर श्री प्रवीण व्ही, एसपीआईयू रायपुर ने RAMP योजना का परिचय देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य वित्तीय, बाजार एवं संस्थागत सशक्तिकरण के माध्यम से एमएसएमई को प्रतिस्पर्धी और सतत विकास की ओर अग्रसर करना है।

करेडएक्स (KredX)की सुश्री श्रीया डे एवं सुश्री मेघना वर्मा ने TREDSप्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली, बिल डिस्काउंटिंग प्रक्रिया और समयबद्ध भुगतान सुविधा पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म एमएसएमई को विलंबित भुगतानों से राहत देकर नकदी प्रवाह में सुधार करता है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रबंधक श्री उर्मिलेश कुमार ने NSE EMERGE प्लेटफॉर्म पर सूचीकरण की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और इसके लाभों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने भारतीय पूंजी बाजार की कार्यप्रणाली एवं निवेश के अवसरों पर भी विस्तृत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी उदयपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक, सरगुजा लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ फेसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य श्री कौन्तेय जायसवाल, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संतोष सिंह सहित जिले के 70 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों, महिला उद्यमियों और हितधारकों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button