Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कजशपुरराज्यसरगुजा संभाग
जशपुर ब्रेकिंग : जंगल में मशरूम तोड़ने गई महिला की हाथी के हमले में मौत

जशपुर। जिले में मानव-हाथी संघर्ष का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला कुनकुरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुड़केला गांव का है, जहां एक 44 वर्षीय महिला की जंगली हाथी के हमले में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला सुबह जंगल में मशरूम बीनने गई थी। लौटते समय रास्ते में अचानक हाथी आ गया और उस पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में हाथी की दहशत के चलते दहशत का माहौल है।