छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
जशपुर में एक साथ दो लाश मिलने से सनसनी

जशपुर_ जिले के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हेनझरिया चौकी के माटीपहाड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही स्थान पर युवक और युवती की लाश बरामद हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की लाश पेड़ पर फंदे से लटकती हुई मिली, जबकि युवती मृत अवस्था में पेड़ के नीचे पाई गई। दोनों की लाशें गांव के गौठान के पास पड़ी हुई देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।