जशपुर पुलिस ने रायपुर से दुष्कर्म आरोपी अंकित किस्पोट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जशपुर। महिला संबंधी अपराध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जशपुर पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी अंकित किस्पोट्टा (29 वर्ष) को दबोच लिया। आरोपी पर बगीचा थाना क्षेत्रांतर्गत गर्भवती महिला को शादी का झांसा देकर शादी से पहले दुष्कर्म करने का आरोप था। घटना फरवरी 2025 से शुरू होकर लगातार चलती रही थी। पीड़िता के रिपोर्ट दर्ज कराने पर आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
अंकित किस्पोट्टा पुलिस की लगातार तलाश में दो बार चकमा देकर भाग चुका था, लेकिन इस बार पुलिस ने जीआरपी रायपुर के सहयोग से रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिला अपराध में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच में थाना प्रभारी संतलाल आयाम सहित पुलिस टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही।