
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए 5 गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया। तस्करी के लिए लक्ज़री स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, तस्कर कुनकुरी क्षेत्र से गौवंशों को क्रूरता पूर्वक भरकर झारखंड के कत्लखाने ले जा रहे थे। इस दौरान पुलिस को पीछा करते देख आरोपी वाहन छोड़कर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली गांव का है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।