राजपुर कॉलेज में गूंजे- “वोट चोरी बंद करो के नारे”

राजपुर (बलरामपुर)_राजपुर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान चलाया। यह अभियान भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी के विरोध में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने चुनाव आयोग को संबोधित पोस्टकार्ड लिखकर यह मांग की कि तुरंत डिजिटल वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाए और फर्जी वोटरों के जरिए हो रही धांधली पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर छात्र नेता आदित्य विभु जायसवाल ने कहा “भाजपा की सरकार और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव में वोट चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
फर्जी वोटरों के जरिए जनता के अधिकार छीनकर सरकार बनाई जा रही है। यह लोकतंत्र और संविधान दोनों के साथ विश्वासघात है।” एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर भी अपना विरोध जताया। “वोट चोरी बंद करो”, “डिजिटल वोटर लिस्ट जारी करो” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि चुनाव आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं की तो इस आंदोलन को और भी व्यापक स्तर पर पूरे जिले और प्रदेश में चलाया जाएगा इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पूजा सिंह,सूर्यकांत रवि,पंकज ठाकुर, लाल यादव, विशाल, सुखसागर , उत्कर्ष तिवारी ,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे