ग्राम पेंट से उमराह के लिए रवाना हुए आवेश खान, मुस्लिम समाज ने रैली निकालकर दी विदाई

मैनपाट_ग्राम पंचायत पेंट से मुस्लिम समाज के अवेश ख़ान के मुक़द्दस (पवित्र) सफ़र उमराह की अदायगी के लिए सऊदी अरब रवाना हुए। इस पुरनूर मौक़े पर गाँव में खुशी और इख़लास (सद्भाव) का माहौल देखने को मिला।
अवेश ख़ान को रवाना करने के लिए मुस्लिम समाज की जानिब से एक शानदार रैली का एहतेमाम (आयोजन) किया गया। यह रैली ग्राम के अहम रास्तों से गुज़री, जिसमें नौजवानों और बुज़ुर्गों ने दिली जोशो-ख़रोश (उत्साह) से शिरकत की। “अल्लाहु अकबर” और “लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक” की सदाओं (नारों) से गूंज उठी।
लोगों ने अवेश ख़ान को फूलों की मालाएं पहनाकर, दुआओं और नेकी के साथ रुख़्सत किया। माहौल रूहानी था।
समाज के बुज़ुर्गों ने कहा कि उमराह इस्लाम का बेहद अहम इबादती सफ़र है, जिसे हर साहिब-ए-इस्तेताअत (सक्षम व्यक्ति) को ज़िन्दगी में एक बार अदा करना चाहिए। अवेश ख़ान का यह सफ़र न सिर्फ़ उनके लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए फ़ख़्र (गर्व) की बात है।
अवेश ख़ान मक्का और मदीना शरीफ़ में हाज़िरी देकर मुक़द्दस अरकान (धार्मिक अनुष्ठानों) की अदायगी करेंगे और वहाँ मुल्क और उम्मत की सलामती, अम्नो-अमान और तरक़्क़ी की दुआएं करेंगे।