
अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने एवं विद्यालयी व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से बैठक का आयोजित की जाएगी। यह बैठक राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर के ऑडिटोरियम में संपन्न होगी।
बैठक में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी/सेजस विद्यालयों के प्रधानपाठक शामिल होंगे। यह उपस्थिति अनिवार्य रूप से निर्धारित की गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक में कक्षा 10वीं व 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 की समीक्षा, परीक्षा परिणाम सुधार के लिए विद्यालयों द्वारा की गई कार्य योजनाओं की प्रस्तुति,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु, योजना,शिक्षक-विद्यार्थियों की उपस्थिति स्थिति, गणवेश वितरण व शैक्षणिक सामग्री की अद्यतन स्थिति, इंस्पायर अवार्ड हेतु प्रस्तावों का पंजीयन, शिक्षक बैठक एवं पालक शिक्षक बैठक ;पीटीएमद्ध के आयोजन।
एसएमसी/एसएमडीसी गठन व संचालन की स्थिति
नामांकन पोर्टल व मोबाइल एप डेटा एंट्री की जानकारी, आंतरिक निगरानी समिति की गठन स्थिति, नवाचारों व विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता मिशन की प्रगति, नई शिक्षा नीति की जानकारी व क्रियान्वयन, विद्यालयों में यूथ क्लब/ईको क्लब संचालन
बोर्ड परीक्षा में बोनस अंक हेतु विद्यार्थियों की पात्रता, स्थानीय विषयों को पाठ्यक्रम से जोड़ने संबंधी सुझाव एवं विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी व प्रधानपाठक स्वयं उपस्थित रहें, प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे।