
अम्बिकापुर / सरगुजा वनवृत्त के वनश्री सभा कक्ष में गुरुवार को दिल्ली एवं रायपुर से आए मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सरगुजा वनमण्डल के वन परिक्षेत्र सीतापुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, उदयपुर, अंबिकापुर एवं मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्रों के क्षेत्रीय कर्मचारियों को “गज संकेत एप के माध्यम से हाथियों के लोकेशन एवं ट्रैकिंग करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
इसी क्रम में शुक्रवार को एलीफेन्ट रिजर्व के क्षेत्रीय कर्मचारियों को भी “गज संकेत एप“ का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को “गज संकेत एप“ का संचालन, प्रदर्शन कर प्रयोग में लाना सिखाया गया।

“गज संकेत एप“ के माध्यम से जंगली हाथियों की रियल टाईम निगरानी, पूर्व चेतावनी एवं बेहतर निगरानी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया संबंधी प्रशिक्षण से समस्त उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हुए।