छत्तीसगढ़सरगुजा

कुदारीडीह के जंगल पारा में शासकीय प्राथमिक शाला का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ, 2 अक्टूबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य,विगत दिनों कलेक्टर ने निरीक्षण कर स्कूल भवन निर्माण करने के दिए थे निर्देश

अम्बिकापुर / मैनपाट विकासखंड के अति दूरस्थ ग्राम पंचायत कुदारीडीह के जंगलपारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का विगत दिनों कलेक्टर श्री विलास भोसकर द्वारा निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की स्थिति एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (R.E.S.) के एसडीओ को विद्यालय में तीन कक्षों एवं एक शौचालय निर्माण कार्य का शीघ्र लेआउट तैयार कर तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।

कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 18 जुलाई से विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करना निर्धारित किया गया है। कार्य की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु यह निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामवासियों की निगरानी में किया जा रहा है।

कलेक्टर ने बच्चों से सीधे संवाद कर पढ़ाई और स्कूल की सुविधाओं की जानकारी ली थी तथा आश्वस्त किया था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ होने से बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे पर संतोष और उत्साहित हैं और शिक्षा के प्रति उनका विश्वास और लगाव और अधिक मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button