खेलछत्तीसगढ़सरगुजा

YGCI के तत्वावधान में,जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में चौथे राष्ट्रीय युवा खेल आयोजन में दीपक कंसारी ने 80 KG वेट कैटिगरी में प्राप्त किया सिल्वर मेडल 

भारतीय खेल युवा परिषद (Youth Games Council India) के तत्वावधान में, जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में 12, 13, और 14 जुलाई 2025 को चौथे राष्ट्रीय युवा खेल (Fourth National Youth Games) का आयोजन किया गया था. राजस्थान यूनिवर्सिटी खेल ग्राउंड 2025 आयोजन में 4,000 से अधिक एथलीट ने लिया हिस्सा।

सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी दीपक कंसारी ने 80 किलोग्राम वेट कैटिगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । आपको बता दें दीपक कंसारी कई सालों से लगातार सीतापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ सहित भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुके है।

उन्होंने खेल के क्षेत्र में एवं आत्म रक्षा ट्रेनिंग में कई पदक प्राप्त किए। जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।

Related Articles

Back to top button