Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

मोंगरा विश्वकर्मा का ‘Tor Dil La Sambhal’ बना ट्रेंडिंग सॉन्ग — दर्शक झमकर कर रहे तारीफ

रायपुर। छत्तीसगढ़ी संगीत जगत में इस समय जिस गाने की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है “Tor Dil La Sambhal”। प्रसिद्ध गायिका मोंगरा विश्वकर्मा की मधुर आवाज़ में सजे इस गीत ने रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर यह गाना तेजी से ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ रहा है।

इस गीत को प्रस्तुत किया है R G Raj Music ने व इसके निर्माता हैं रामगोपाल राज, जिन्होंने हमेशा छत्तीसगढ़ी कलाकारों को मंच देने और स्थानीय संगीत को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी प्रोडक्शन क्वालिटी और विज़न की वजह से “Tor Dil La Sambhal” एक उच्चस्तरीय म्यूज़िकल प्रोजेक्ट बन पाया है। गीत की लिरिक्स और संगीत स्वयं मोंगरा विश्वकर्मा ने दिए हैं।

वीडियो निर्देशन और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी झर्नेश यादव ने निभाई है, जिन्होंने अपने रचनात्मक निर्देशन से वीडियो को और अधिक प्रभावशाली बनाया है। वहीं, अलिसा लखरा और झर्नेश यादव की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। पोस्टर डिजाइन का कार्य विशाल साहू (SAM Graphics, BSP) ने किया है और कोऑर्डिनेशन में हेमलाल ध्रुव का अहम योगदान रहा है। डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन Illusion VFX द्वारा किया गया है।

इस गीत के मीडिया पार्टनर के रूप में VPM (CG Cinema News) जुड़े हुए हैं। VPM ने बताया कि “Tor Dil La Sambhal” जैसे गीत छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री की बढ़ती लोकप्रियता और कलाकारों की मेहनत का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि यह गीत दर्शकों को दिल से जोड़ता है और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को एक नई ऊँचाई देता है।

VPM का छत्तीसगढ़ी सिनेमा और मीडिया क्षेत्र में योगदान प्रशंसनीय रहा है। वे हमेशा स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करते हैं, जिसके लिए इंडस्ट्री में उन्हें विशेष सम्मान प्राप्त है।

“Tor Dil La Sambhal” एक ऐसा गीत बन चुका है जो दिल को छू जाने वाली भावनाओं, सुरीले संगीत और आकर्षक विजुअल्स का संगम है। इस गाने ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ी संगीत अब किसी भी स्तर पर राष्ट्रीय गीतों से कम नहीं है।

पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें 👇

https://youtu.be/uzfQvtyerrc?si=MHcM9fMwGDj_lFPd

Related Articles

Back to top button