छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरायगढ़सरगुजासरगुजा संभाग

सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया राहत कोष

रायगढ़। हाल ही में पंजाब में आई भयंकर बाढ़ से हुए भारी जान-माल के नुकसान के मद्देनज़र सीरतुन्नबी कमेटी रायगढ़ की अपील पर शहर के मुस्लिम समाज ने मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश की है। समाज के लोगों ने मिलकर कुल ₹3,11,786 (तीन लाख ग्यारह हजार सात सौ छियासी रुपए) की राशि पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु एकत्र की।

कमेटी के अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन ने बताया कि पिछले माह आई भीषण बाढ़ से पंजाब में खेती-बाड़ी, कारोबार, घर-दुकानों को भारी नुकसान हुआ। इस संकट की घड़ी में रायगढ़ के मुसलमान भाइयों ने अपने पंजाब के भाइयों के दर्द को समझते हुए सहायता राशि जुटाने का निर्णय लिया।

कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मस्जिदों से जुम्मा की नमाज के बाद इमामों द्वारा राहत कोष के लिए अपील की जाएगी। अपील के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने दिल खोलकर योगदान दिया।

जमा की गई पूरी राशि का बैंक डी.डी. ₹3,11,786/- तैयार कर रायगढ़ गुरुद्वारा में श्री गुरुसिंह सभा अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपाल, सचिव हर्षपाल बग्गा, उपाध्यक्ष सतपाल बग्गा, उपाध्यक्ष प्रितपाल सिंह मल्होत्रा एवं संरक्षक हरमीत सिंह घई को सौंपा गया।

इस अवसर पर रायगढ़ मुस्लिम समाज की ओर से हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन (सदर, सीरतुन्नबी कमेटी), मोहम्मद आवेश (सदर, जामा मस्जिद), हाजी शेख अब्दुल्लाह (सदर, मस्जिद गरीब नवाज), वसीम खान (सदर, सुन्नी मक्का मस्जिद) सहित मोहम्मद शमशीर, फारूक भाई, इम्तियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, हसन अली, फरीद साबरी, सैयद साबिर, इकबाल भाई एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रायगढ़ के मुस्लिम समाज द्वारा यह कदम आपसी एकता, भाईचारे और इंसानियत की मिसाल के रूप में सराहा जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button