करियरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

युवाओं को सेना में भर्ती की जानकारी, मेजर रुबेश कुमार ने किया मार्गदर्शन

सीतापुर_कन्या हायर सेकेंडरी शाला, सीतापुर के सभा कक्ष में सेना भर्ती जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विकासखण्ड सीतापुर व मैनपाट के सभी हायर सेकेंडरी विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को सेना में भर्ती की प्रक्रिया एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में सेना के मेजर श्री रुबेश कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में सेना के हवलदार श्री सवर्ण सिंह, एनसीसी अधिकारी श्री नवनीत त्रिपाठी, सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री करुणेश श्रीवास्तव, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री रमेश सिंह, एबीईओ मैनपाट श्री जोलसन बड़ा, एबीईओ सीतापुर श्री अनिल मिश्र, बीआरपी श्री आनीलेश तिवारी, सभी संस्था के प्राचार्य, सीएसी श्री सुशील मिश्र, श्री संतोष सिंह, श्री पुष्पेंद्र गुप्ता, श्री चमरू पैंकरा, श्री अजय गुप्ता, श्री कमलेश सेंगर, श्री मिथलेश रत्नाकर, श्री सूर्यकांत ठाकुर, श्री पंकज गुप्ता, श्री वीरेंद्र गुप्ता, Mla कोर एजुकेशन के शिक्षक व ट्रेनर भी उपस्थित थे।

यह अभियान विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने एवं उन्हें सेना में भर्ती हेतु प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button