Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया प्रशांत चतुर्वेदी की पुस्तक ‘कवच के पार’ का लोकार्पण

सीतापुर_युवा लेखक प्रशांत चतुर्वेदी की नई कृति “कवच के पार” (Beyond the Armor: Journey Through) का विमोचन रविवार को स्थानीय सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने लोकार्पण किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार गुप्ता एवं मोहन बंसल मौजूद रहे।

यह प्रशांत चतुर्वेदी की दूसरी पुस्तक है। इससे पूर्व उनका यात्रा संस्मरण “स्वर्ग की अनुभूति: केदारनाथ यात्रा” प्रकाशित हो चुका है। नया उपन्यास आत्मखोज, त्याग और प्रेम जैसे गहन विषयों पर केंद्रित है, जिसमें प्रमुख पात्र सूरज की जीवन यात्रा हर व्यक्ति के आंतरिक संघर्ष का प्रतीक है।

विमोचन के बाद कवि सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमती मधु गुप्ता, श्री कृष्ण मोहन निगम, श्रीमती नीलम सोनी, श्रीमती अनिता तिवारी और श्री प्रकाश गुप्ता ने काव्य पाठ किया। संचालन सुशील मिश्रा ने किया तथा आभार प्रिया चतुर्वेदी और प्राची चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button