छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

पेट में शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी 

मैनपाट_पेट में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही पुरअसर अंदाज़ और शान-ओ-शौकत से मनाया गया। सुबह से ही शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर सजावट और रौनक़-ओ-नूरानी माहौल देखने को मिला। जगह-जगह गली मोहल्लों को झंडों से सजाया गया, और हर तरफ़ “या रसूल अल्लाह ” की सदाएँ बुलंद होती रहीं।

जश्न का आग़ाज़ कुरआन ख़्वानी से हुआ। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही प्यारे अंदाज़ में नात-ए-रसूल पेश की। उनकी दिलकश आवाज़ और जज़्बे ने महफ़िल को रूहानी कैफ़ियत से भर दिया।

इस मौके पर जलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाला गया, जिसमें अज़ीम तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की। जलूस में शामिल लोग दरूद-ओ-सलाम और नात-ओ-मुनक़बत पढ़ते नज़र आए।

महफ़िल में ख़ास तौर पर इमाम कारी सुहैल साहब ने तालीमात-ए-नबी पर रोशनी डालते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी हमें मोहब्बत, भाईचारे और अमन-ओ-सलामती का पैग़ाम देता है। उन्होंने नौजवान नस्ल को नबी-ए-पाक की सीरत से रहनुमाई हासिल करने की नसीहत की।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस पाक मौक़े पर भाईचारे और मोहब्बत की एक मिसाल देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button