पेट में शान-ओ-शौकत के साथ मनाया गया 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी

मैनपाट_पेट में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही पुरअसर अंदाज़ और शान-ओ-शौकत से मनाया गया। सुबह से ही शहर की गलियों और चौक-चौराहों पर सजावट और रौनक़-ओ-नूरानी माहौल देखने को मिला। जगह-जगह गली मोहल्लों को झंडों से सजाया गया, और हर तरफ़ “या रसूल अल्लाह ” की सदाएँ बुलंद होती रहीं।
जश्न का आग़ाज़ कुरआन ख़्वानी से हुआ। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही प्यारे अंदाज़ में नात-ए-रसूल पेश की। उनकी दिलकश आवाज़ और जज़्बे ने महफ़िल को रूहानी कैफ़ियत से भर दिया।
इस मौके पर जलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाला गया, जिसमें अज़ीम तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की। जलूस में शामिल लोग दरूद-ओ-सलाम और नात-ओ-मुनक़बत पढ़ते नज़र आए।
महफ़िल में ख़ास तौर पर इमाम कारी सुहैल साहब ने तालीमात-ए-नबी पर रोशनी डालते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी हमें मोहब्बत, भाईचारे और अमन-ओ-सलामती का पैग़ाम देता है। उन्होंने नौजवान नस्ल को नबी-ए-पाक की सीरत से रहनुमाई हासिल करने की नसीहत की।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस पाक मौक़े पर भाईचारे और मोहब्बत की एक मिसाल देखने को मिली।